* श्रीकृष्ण पंचांगके निर्माण, मुद्रणमें पूर्णतया सावधानी बरती गई है; फिर भी किसी प्रकारकी अशुद्धिके लिए प्रकाशक, संपादक व गणितज्ञ जवाबदार नहीं है।
* राजस्थान सरकारके निर्देशानुसार शनिवारको घोषित किये गए अवकाशके लिए विभागानुसार संशोधन कर लेना चाहिए।
* मुस्लिम त्यौहारोंकी छुट्टियोंमें कहीं स्थानीय चन्द्रदर्शनके अनुसार एक दिनका अन्तर पड़ सकता है।
* अवकाशोंमें जहाँ ऐच्छिक (ऐ.) लिखा है, उन छुट्टियोंमें कर्मचारी किन्हीं दो छुट्टियोंका उपयोग कर सकते हैं। ऐच्छिक छुट्टियोंमें कार्यालयमें नियमित कार्यदिवस होता है।
* रिजर्व बैंकके निर्देशानुसार अब हर माहके दूसरे व चौथे शनिवारको बैंक बंद रहते हैं तथा शेष शनिवारोंको अन्य दिनोंकी भाँति पूरे दिन खुलते हैं।
* सिविलकोर्टमें हर माहके दूसरे व चौथे शनिवारको अवकाश रहेगा।
* अवकाशके लिए विभागीय गजट ही प्रामाणिक मानना चाहिए। अतः कृपया अवकाशों एवं त्यौहारोंका बैंक, कोर्ट और अन्य सरकारी विभागीय आदेशों - गजटसे मिलान कर लेवें।
* विवाहादि मुहूर्तोंमें स्थानीय पंचांग इत्यादिसे देख-दिखाकर ही तिथिका निर्धारण करना श्रेयस्कर है।
* घरेलू नुस्खोंको काममें लानेसे पूर्व वैद्यकी सलाह एवं विवेकका उपयोग अवश्य लेना चाहिए।
* सभी क़ानूनी कार्यवाही जयपुर (राजस्थान) के न्यायालयोंके अधिकार क्षेत्रके अधीन ही होंगी।
* इस साइटकी सेवाके उपयोगके माध्यमसे या ऐसी किसी भी सामग्रीके डाउनलोडके परिणामस्वरूप आपके कंप्यूटर सिस्टम/ अन्य उपकरणको होनेवाली किसी भी क्षति या डेटाकी हानिके लिए आप पूरी तरहसे जिम्मेदार होंगे।
* यह वेबसाइट श्रीकृष्ण प्रकाशनद्वारा अपने पाठकोंको पंचांग देखनेकी अतिरिक्त सुविधा देनेके लिए बनाई गई है। इसका केवल व्यक्तिगत उपयोग ही करना चाहिए। किसी भी प्रकारसे सामूहिक या व्यावसायिक उपयोग करना प्रतिबंधित है। ऐसा करना प्रतिलिप्याधिकार नियमोंका उल्लंघन माना जायेगा।
* श्रीकृष्ण पंचांग या उसकी कोई जानकारी या सूचनाका किसी भी प्रकारका वाणिज्यिक, व्यावसायिक, सामूहिक या आर्थिक या अन्य लाभके लिए उपयोग करनेकी अनुमति नहीं है। इसके लिए पहले प्रकाशकसे संपर्क कर लिखित अनुमति/सहमति पत्र प्राप्त करें।
* श्रीकृष्ण पंचांग और इस वेबसाइटको और अधिक बेहतर एवं जनोपयोगी बनानेके लिए आपके अमूल्य सुझावोंका हम सदैव स्वागत करते हैं।
* निवेदन- अगर आपको श्रीकृष्ण पंचांग उपयोगी लगा है तो इस वेबसाइटके उपयोगके साथ-साथ इसकी कैलेण्डर कॉपी भी स्वयं भी खरीदें एवं मंगाकर अपने बंधु-बांधवों एवं स्नेहीजनों को भी भेंटस्वरूप देवें।